Ranchi : शासकीय सेवा में रिटायरमेंट आवश्यक अंग है। जो भी सरकारी सेवा में आता है । उसे एक निश्चित दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। सेवानिवृत्त सभी होते हैं लेकिन, उनमें से कुछ ही होते है । जो अपने सेवाकाल को ईमानदारी और सेवा भाव से व्यतीत करते हैं। बीईओ सुरेश चौधरी ऐसे ही ईमानदार और सेवाभावी अधिकारी रहे। उक्त बातें बातें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कहा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उनकी सेवानिवृत्ति पर बीआरसी कर्मियों एवं शिक्षकों की ओर से सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बताया गया कि प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी 31जनवरी को अपने 60 वर्षों की सेवा पूरी कर सेवा निवृत हो जाएंगे।
कार्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकों ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर समय से पहले ही भावभीनी विदाई दी गई।

इस मौके पर कार्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकों की ओर से केजीएवि में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों,कार्यालय कर्मियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल बहुत ही संतोषजनक रहा। वे एक अच्छे प्रशासक रहे। इस मौके पर सुरेश चौधरी ने अपने कार्यालय के सभी सहकर्मियों एवं शिक्षकों को सम्मान के लिए आभार जताया।

Share.

© STDigital. Designed by Forever Infotech.

Exit mobile version