कांग्रेस  समाज ताेड़ रही, हम एक रहेंगे ताे सेफ रहेंगे : प्रधानमंत्री माेदी

प्रधानमंत्री माेदी

BOKARO:  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी चंदनकियारी में रविवार काे  अमर कुमार बाउरी समेत एनडीए के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए पहुंचे। माैके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाेकाराे में  अपने भाषण की शुरुआत जोहार से की। उन्हाेंने कहा- हम सबके हाथ जोड़के प्रणाम करो हियो। प्रधानमंत्री ने लुगु बुरू, बाबा भैरवनाथ और गिलौरी माता को नमन किया।  जाति जनगणना पर मोदी ने किया पलटवार  मोदी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ओबीसी की जातियों को आपस में लड़ाना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी-छोटी जातियां खुद को ओबीसी मानना छोड़ दें और अपनी-अपनी जातियों में उलझे रहें। क्या आप चाहते हैं कि यहां का ओबीसी समाज टूट जाए? आपको मंजूर है? अगर टूट गए तो आपकी आवाज कमजोर होगी या नहीं। इसलिए हमें यह याद रखना है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ वो ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि ये चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। ओबीसी आयोग जब से बना है तब से यानी 1985 के बाद कांग्रेस कभी लोकसभा में 250 सीट नहीं जीत पाई है। उन्हाेंने कहा कि  कांग्रेस चुनाव जीत नहीं पा रही , इसलिए समाज ताेड़ रही, हम एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।

उन्हाेंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। रोटी-बेटी-माटी की पुकार, अबकी बार भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि  हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड को संवारेंगे। झारखंड गठन का विरोध करने वाले राज्य का विकास नहीं करेंगे प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के गठन के विरोधी रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक आंकड़ा देता हूं. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मैडम सोनिया गांधी सरकार चलातीं थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया गया था। तब केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80,000 करोड़ रुपए दिए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल बाद दिल्ली में सरकार बदली। आप सबने केंद्र में अपने सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया। हमने पिछले 10 साल में 3,00,000 करोड़ रुपए से अधिक झारखंड को दिए। हमारा प्यार 4 गुणा ज्यादा है। हमारा प्यार ज्यादा है, क्योंकि झारखंड को हमने बनाया है। हम ही तो संवारेंगे। उन्हाेंने ने कहा कि भाजपा चाहती है कि गरीब को पक्का घर मिले। शहरों और गांवों सड़कें बनें। बिजली मिले, पानी मिले। इलाज, शिक्षा, सिंचाई और दवाई की सुविधा हो। लेकिन जेएमएम सरकार में पिछले पांच साल में क्या हुआ? आपकी अपनी ये सुविधाएं कांग्रेस, झामुमे के लोगों ने लूट लिया।

बालू तस्करी से करोड़ों कमा रहे हैं नेता 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते-गिनते मशीनें भी थक जाती हैं। ये नोट कहां से आए। ये पैसे आपके हक का है। ये आपकी जेब से लूटा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने का आपने निर्णय कर ही लिया है। हवा का रुख साफ है। भाजपा और एनडीए की सरकार बन रही है। मैं आपको वादा करता हूं कि इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसकी लड़ाई हम अदालत में लड़ेंगे.

आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा  

मोदी ने कहा कि आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा। आपके लिए खर्च होगा। आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बहुत सारा पैसा ऐसा होता है, जो बिना सरकार की दखल के राज्यों में खर्च नहीं हो सकता। पहले तो उसमें से भी कट मनी चलती थी। लूट-खसोट देखकर मैंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया। पीएम किसान सम्मान का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में पहुंच जाते हैं। हम जो पैसे दिल्ली से भेजते हैं, वो पूरे के पूरे पैसे किसानों के अकाउंट में जाते हैं।

बोकारो से हवाई सेवा जल्द ही शुरू होगी 

इसी तरह हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट के जितने काम होते हैं, उस पर केंद्र सरकार खुद पूरे पैसे खर्च करती है। झारखंड में बैठी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं. आज झारखंड में 50 से ज्यााद रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। उनमें सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। आप देखिएगा, कुछ समय में छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन भी अत्याधुनिक हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट भी बन चुका है। झारखंड में एनडीए सरकार बनने के बाद जल्द से जल्द हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा तो सपना है कि जो हवाई चप्पल पहनता है, वो हवाई जहाज में जाए।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई निर्माण कार्य होता है, उससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। सिंदरी का खाद कारखाना पहले की सरकारों की वजह से बंद हो गए थे। हमने इसे फिर से शुरू करवाया। इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो वह सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी देगी।

अमर बाउरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासियों की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा खतरे में है। युवाओं का भविष्य खतरे में है। झारखंड में रहने वाले अनुबंधकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को ठगा गया। वर्ष 2019 में झारखंड को ठगने के लिए सिर्फ बंटी था। अब बबली भी आ गई है। बंटी ने 2019 में पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। अब बंटी और बबली मिलकर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं। इस सरकार को बदलना होगा। जनसभा में आए लोगों ने अपने मोबाइल फोन का टॉर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
कश्मीर में धारा 370 के लिए साजिश रच रही कांग्रेस

उन्हाेंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस और नेशनल हॉन्फ्रेस गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं। कुछ दिन पहले, उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। क्या देश इसे स्वीकार करेगा? जब भाजपा विधायकों ने पूरी ताकत से इसका विरोध किया, तो उन्हें विधानसभा से बाहर फेंक दिया गया। पूरे देश को कांग्रेस और उसके गठबंधन की सच्चाई समझनी होगी।
युवाओं को बिना खर्ची, बिना पर्ची का मतलब समझाया

हरियाणा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा- वहां की सरकार ने तुरंत बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं को नौकरी देना शुरू कर दिया है। यहां की सरकार तो खर्ची का मतलब पैसा, पर्ची का मतलब पैरवी समझती हैं। हमारी सरकार आई तो हम यहां भी बिना खर्ची, बिना पर्ची कल्चर को लागू करेंगे।

इसे भी पढ़े : ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है, घर से निकलने से पहले इसे जरूर देखें !

इसे भी पढ़े : कुछ ऐसे मिले राहुल गांधी और CM हेमंत सोरेन, देखें !

Show comments