आईएनडीआईए गठबंधन पर ये क्या बोल गये नीतीश, कांग्रेस को नहीं आयेगी पसंद, जानें पूरा मामला

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि फिलहाल आईएनडीआईए गठबंधन में कोई चर्चा नहीं हो रही है और इसे लेकर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को इसकी चिंता नहीं है। वह पांच राज्यों के चुनाव में दिलचस्पी ले रही है और उसी में व्यस्त है। गुरुवार को पटना में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ ‘ रैली में लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश को बचाने के लिए हमलोगों ने एक गठबंधन बनाया। इसकी बैठक पटना सहित कई जगहों पर हुई। उन्होंने कहा कि देश का इतिहास बदलने वालों को हटाने के लिए सबसे बातचीत कर यह गठबंधन बनाया गया था, लेकिन अभी तो काम अधिक नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें : –मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ बैंकाक में ‘विश्व हिंदू कांग्रेस’ को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि हमलोग कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनको चिंता नहीं है। अभी तो उनको कोई मतलब नहीं है। अभी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव होने दीजिये, उसके बाद विपक्षी गठबंधन की एक मीटिंग होगी। नीतीश ने कहा कि हम लोग तो सबको एक साथ लेकर चलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग सोशलिस्ट लोग हैं। भाकपा से हमारा पुराना रिश्ता है। उन्होंने ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग आजकल हिंदू-मुस्लिम में लड़ाई करवा रहे हैं।

Show comments