चार सितंबर को दिल्ली में होगी कांग्रेस की हल्ला बोल महारैली

मेरठ: महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ चार सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल महारैली होगी। इस महारैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल सोमवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों को परखा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने सोमवार को मेरठ पहुंचे। बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर उन्होंने जिला और महानगर कमेटी की बैठक लेकर महारैली की तैयारियों की समीक्षा की।

BJP सरकार के कारण महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है

प्रदीप नरवाल ने कहा कि देश आज कांग्रेस की और टकटकी लगाए हुए हैं। देश में BJP सरकार के कारण महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। इसके विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में चार सितंबर को हल्ला बोल महारैली का आयोजन किया है। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में यह महारैली ऐतिहासिक होगी।

उन्होंने कहा कि महंगाई के रास्ते जनता को भुखमरी की ओर धकेला जा रहा है। PM को आज जनता की चिंता न होकर अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता सताती है। भारत मे कांग्रेस और उसके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जनता के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मेरठ मंडल प्रभारी विदित चौधरी ने कहा कि केन्द्र से BJP सरकार की विदाई का समय शुरू हो चुका हैं।

महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि

प्रदेश सचिव और मेरठ जनपद प्रभारी नसीम खान ने कहा कि मेरठ से महारैली में कायर्क्ताओं की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि मेरठ जनपद से पांच हजार कार्यकर्ता रैली शामिल होंगे। महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि सभी वार्डाें से कार्यकर्ता को ले जाने की जिम्मेदारी निश्चित की गई हैं।

इस दौरान आम आदमी पार्टी और शिव सेना के त्रिलोक चंद, परवेज खान, सुमित राजपाल, अजय कुमार, जनायाब रिजवी, साबिर, अबरार, शाकिब रोशन, शाहरयाब, ताबिश राजपूत, अमन कुमार, अतीक अहमद आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में रोहित राणा, हरिकिशन अंबेडकर, मोनिन्दर सूद, कामेश रतन, महेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, बबीता गुर्जर, मनजीत सिंह कोछड़, नवनीत नागर, मुगीश जिलानी, सत्यप्रकाश शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, राकेश कुशवाह, डॉ. आदेश शर्मा, रीना शर्मा, राकेश मिश्रा, तेजपाल सिंह, सलीम अलवी, हरीश त्यागी आदि उपस्थित रहें।

Show comments