कोरोना के चलते एनपीआर और जनगणना के प्रथम चरण का कार्य स्थगित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से फैली महामारी को देखते हुए बुधवार को जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अद्यतन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल गृह मंत्रालय की ओर से एनपीआर और जनगणना करने की किसी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनपीआर को अपडेट करने और जनगणना के पहले चरण में घरों को सूचीबद्ध करने का काम 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक होना था। पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने कहा था कि जनगणना 2021 और एनपीआर को अपडेट करने की तैयारी अंतिम चरण में है और 1 अप्रैल को यह कार्य शुरू हो जाएगा। मंत्रालय ने यह बात जनगणना और एनपीआर की तैयारी पर निदेशकों के सम्मेलन के बाद कहा था।
गौरतलब है कि कई राज्य सरकारों ने एनपीआर का विरोध किया और अपनी चिंताओं को प्रकट करने के लिए अपनी-अपनी विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित भी किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद एनपीआर अपडेशन और और जनगणना का पहला चरण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Show comments