पलटवार: 5 दिन के अंदर भारत छोड़ दें, कनाडा के राजदूत को भारत ने किया निष्कासित

पलटवार: 5 दिन के अंदर भारत छोड़ दें, कनाडा के राजदूत को भारत ने किया निष्कासित

New Delhi:  भारत ने कनाडा को करारा जवाब दिया है। नई दिल्ली में कनाडा के राजदूत को बुलाकार कहा कि 5 दिन के अंदर भारत  छोड़ दें।

दरअसल, कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार का खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।

यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

भारत ने मंगलवार को कनाडा सरकार के उन दावों को खारिज कर दिया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसकी संलिप्तता थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में उन्हें बेतुका करार देते हुए कि हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को खारिज कर दिया है।

 

Show comments