अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने गवाह को पेश करने की दी अनुमति

Ranchi: अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Ameesha Patel) से जुड़े चेक बाउंस मामले में बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में गवाह को पेश करने की अनुमति दे दी है। साथ ही अमीषा पटेल पर जुर्माना भी लगाया गया है। यह जानकारी अधिवक्ता विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने दी।

इससे पूर्व 22 नवम्बर को अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने इस मामले से जुड़े प्रार्थी अजय कुमार सिंह के पहले गवाह अजय सिंह उर्फ टिंकू सिंह से पूछताछ के लिए आवेदन दिया था। इसका विरोध प्रार्थी के अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने किया था। गवाह को पेश किया जायेगा की नहीं इस मामले पर सुनवाई हुई थी।

क्या है मामला

फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपये लिये थे लेकिन वह फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अजय कुमार सिंह के पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिये लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए। इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में दर्ज कराया था।

Show comments