मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मनसुख मांडविया की शिष्टाचार मुलाकात

Patna| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के अधिवेशन भवन में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य में रोजगार और युवा कार्यक्रमों के विकास पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मंत्री मांडविया को राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी और केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा की।

यह भी पढ़े: हजारीबाग में हुए भीषण सड़क हादसे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

मंत्री मांडविया ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं के लिए खेल और अन्य कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस मुलाकात के दौरान राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री मांडविया ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया और राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

Show comments