हरियाणा के सीपीएमजी ने मुख्यमंत्री को भेंट की श्रीराम मंदिर अयोध्या की डाक टिकट

Chandigarh। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) को प्रदेश के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) कर्नल एसएफएच रिज़वी ने चंदन की खुशबू से सुगंधित एवं गोल्ड फॉयल प्रिंटेड श्रीराम मन्दिर, अयोध्या की डाक टिकट भेंट की। इस डाक टिकट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जनवरी 2024 को अयोध्या में जारी किया था।

मुख्यमंत्री लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने डाक टिकट को बेहद खूबसूरत बताते हुए उसकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर भारतीय सनातन संस्कृति की आस्था का केंद्र बिंदु है जो समस्त समाज को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर पर आधारित यह डाक टिकट आम जनमानस और आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति की जड़ों तक फिर से जोड़ने का कार्य करेगी।

सीपीएमजी रिज़वी ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डाक विभाग ने डाक टिकटों का सेट तैयार किया गया है। इन डाक टिकटों के मुद्रण की प्रक्रिया में श्री राम जन्मभूमि के जल एवं मिट्टी का प्रयोग किया गया है, जो कि श्री राम के चैतन्य भाव और आशीर्वाद से युक्त है। उन्होंने बताया कि यह डाक टिकट चन्दन की खुशबू से सुगंधित है। डाक टिकटों को दिव्य प्रकाश से प्रदीप्त करने के लिए इस मिनिएचर शीट के कुछ हिस्सों पर गोल्ड फॉयल प्रिंटिंग की गई है।

Show comments