क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की देश का नाम बदलने की मांग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से वो लगातार विवादों में रही हैं। शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अलग-अलग वजहों से चर्चा में रही हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश का नाम बदलने की अपील की है। इसके बाद से वो फिर चर्चा में आ गई हैं। हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पीएम मोदी से खास अपील की है।

हसीन जहां ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी देश का नाम बदलने की अपील की है। हसीन ने इंडिया नाम पर आपत्ति जताई है।

हसीन जहां ने लिखा “माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी से दरख्वास्त है कि इंडिया नाम को बदल दें, जिससे कि पूरी दुनिया में हमारे देश को भारत या हिंदुस्तान कहें ना कि इंडिया।”

Show comments