सरकारी इंजीनियर के घर से मिला करोड़ों का कैश

पटना। विजिलेंस टीम ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की। इंजीनियर के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। किशनगंज से करीब 3 करोड़ से अधिक कैश और ज्वैलरी बरामद हो चुके हैं। वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। नोटों गिनती जारी है।

 

Show comments