मंईयां योजना का फार्म जमा करने उमड़ी भीड़

Ranchi। रातु में मइँया सम्मान योजना के फॉर्म जमा करने व फॉर्म जांच लिए महिलाओं की उमड़ रही भीड़ रात। प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने व जांच करने के लिए लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर तीन काउंटर बनाये गये है। सभी काउंटरों पर महिलाओं की लंबी लाइन लग रही है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव को z प्लस सिक्योरिटी दिलाने के लिए समर्थकों ने रची साजिश

Show comments