सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

रामबन। रामबन जिले के बनिहाल इलाके में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी सीआरपीएफ जवान बनिहाल-काजीगुंड नायवुग सुरंग की सुरक्षा के लिए तैनात था। उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसडीएच बनिहाल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Show comments