राज्य बजट के लिए जार ने मुख्यमंत्री-वित्तमंत्री को दिए पत्रकार कल्याण के सुझाव

Jaipur। आगामी बजट में पत्रकारों के जुड़े मुद्दों को शामिल करवाने के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) व वित्त मंत्री दीया कुमारी (Finance Minister Diya Kumari) को पत्र लिखा है।

सीएम और फायनेंस मिनिस्टर (Finance Minister) को भेजे पत्र में जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा व महासचिव भाग सिंह ने बताया कि प्रदेश में पांच हजार से अधिक वेतनभोगी श्रमजीवी पत्रकार हैं, जो विभिन्न समाचार पत्रोंं, चैनल और डिजिटल मीडिया में कार्यरत है। श्रमजीवी पत्रकारों के हितों के लिए राज्य सरकार से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की घोषणा करने, प्रदेश के सभी जिलों व उपखण्ड कार्यालयोंं पर पत्रकार आवास योजना लागू करवाने, दागी लोगों से पत्रकारिता को बचाने के लिए प्रदेश में वकीलों की तर्ज पर मीडिया काउंसिल व जर्नलिस्ट्स रजिस्टर के गठन, डिजिटल मीडिया की विज्ञापन पॉलिसी के सरलीकरण का सुझाव दिया है। इसके अलावा पत्रकारों के आवास निर्माण के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने के प्रावधान किए जाने का सुझाव दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) के पिछले कार्यकाल के अंतिम बजट में इस तरह की घोषणा की गई थी। वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तर्ज पर पत्रकार व साहित्यकार कल्याण कोष के जरिये पत्रकारों का निजी बीमा कंपनियों से हैल्थ इंश्योरेंस करवाए जाने, प्रदेश के लघु व मझौले समाचार पत्रों को मुद्रणालय यंत्र खरीदने के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने, रियायती दरों पर रीको क्षेत्र में भूखण्ड देने तथा पत्रकारों के लिए जयपुर में मीडिया सेंटर बनाने का सुझाव दिया है।

Show comments