बोकारो में फंदे से लटकता मिला दम्पति का शव

बोकारो। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर एक पूजा भंडार दुकान से पति-पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला।

बताया जाता है कि दम्पति पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान था। घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रपुरा थाने की पुलिस मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, पुलिस को अभी तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस आसपास के लोगों का बयान लेकर मामले की तहकीकात कर रही है। चंद्रपुरा थाने की पुलिस ने आशंका जाहिर की है पति-पत्नी ने दोनों एक साथ आत्महत्या कर ली होगी। चंद्रपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आएगी।

Show comments