लातेहार में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

Latehar। सदर थाना क्षेत्र के दुड़ंगी गांव के निकट सड़क के किनारे मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला। मृत युवक की पहचान लातेहार जिला मुख्यालय निवासी श्रीराम लोहरा (30) के रूप में हुई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि श्रीराम की हत्या की गई है।

यह भी पढ़े: चन्द्रदेव महतो: शिक्षक से बने विधायक

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कुछ लोगों ने सड़क के किनारे एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा। इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को भी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की पुष्टि की । परिजनों का कहना है कि वह पत्नी के साथ सोमवार को एक शादी समारोह में भाग लेने गया था लेकिन रात में ही बिना कुछ बताएं वह कहीं चला गया। सुबह सूचना मिली कि श्रीराम का शव अस्पताल में है। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसकी हत्या की गई है।

इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।

Show comments