अंकिता का अंतिम संस्कार परिजनों ने रोका, जानें वजह

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी #Ankita Murder Case की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर परिवारवालों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है। परिजनों के इस फैसले से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मौके पर उपस्थित अधिकारी परिजनों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंकिता का शव पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार की शाम को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। प्रशासन ने शव के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी करवा दी थी लेकिन परिवार वालों ने सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और रविवार को अंत्येष्टि करने की बात कही।

इसलिए शव को देर रात ऋषिकेश एम्स से लाकर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया।

परिजनों ने रविवार की सुबह सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल किये जाने की आशंका जताई और अंकिता के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

अंकिता के भाई ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार किये जाने की बात कही है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया।

उसमें सबूत हो सकते थे। अब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आन के बाद ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने में जुटी है।

Show comments