बांग्लादेश में डेंगू का कहर, एक ही दिन हुई इतनी मौतें कि सिहर उठे लोग

डेंगू

ढ़ाका : बांग्लादेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में डेंगू से एक ही दिन में 21 मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश में बुधवार को डेंगू के 3,015 नये मामले सामने आये और 21 नई मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल अब तक कुल संख्या 176,810 हो गई है और मरने वालों की संख्या 850 से अधिक हो गई है।

ये भी पढ़ें : – महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्यसभा का एक और ऐतिहासिक पहल, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार, 2 सितंबर को डीजीएचएस ने 21 मौतों के साथ उच्चतम दैनिक मौतों की सूचना दी थी। डीजीएचएस आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 71,976 और जुलाई में 43,854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 53,002 मामले दर्ज किये गये। कुल 867 मौतों में सितंबर में 274, अगस्त में 342 और जुलाई में 204 मौतें शामिल हैं। डीजीएचएस ने कहा कि इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 165,680 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 2,833 नए मरीज ठीक हुए हैं। मॉनसून अवधि के दौरान बांग्लादेश में डेंगू बुखार का मौसम है, जिसे मच्छर जनित बीमारी के लिए उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है।

Show comments