अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बड़ी जीत ओर

Newyork। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बड़ी जीत की ओर हैं। कमला हैरिस पर जबरदस्त बढ़त बनाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि यह पल शानदार है। उन्होंने कहा, ‘मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया।

यह भी पढ़े : 40 घंटे से पड़ी है चार लाशें, प्रावधान के अनुसार ही मिलेगा मुआवजा, दर्ज होगी प्राथमिकी : एसडीओ | ST Digital

Show comments