कठुआ: हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन से घुसपैठ की गई। सीमा पर तैनात जवानों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस लौट गया। इलाके में चलाया जा रहा तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान ड्रोन से गिराया गया संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ है। जांच करने पर पैकेट में आईईडी पाई गई।
अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मनियारी पोस्ट पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की आवाजाही देखी। इसके बाद ड्रोन पर फायरिंग की गई। तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई आईईडी बरामद हुई। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।