जमीन घोटाला मामले में कारोबारी रमेश गोप के आवास पर ED की छापेमारी खत्म

रांची: जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन के करीबी के ठिकाने पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने जमीन कारोबारी रमेश गोप के कोकर के अयोध्यापुरी आवास पर छापेमारी की। इसके बाद ईडी की टीम आवास से निकल गई। लगभग छह घंटे तक ईडी की टीम ने वहां जांच-पड़ताल की।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते 31 जनवरी को बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है।

Show comments