रांची सहित 18 स्थानों पर ईडी का छापा

रांची: प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है। रांची के अलावा बिहार, दिल्ली, तमिलनाडू सहित अन्य राज्यों में भी छापामारी चल रही है।
ईडी की टीम बुधवार की सुबह अशोक नगर रोड स्थित प्रेम प्रकाश के ऑफिस पहुंच कर कागजात की जांच कर रही है। बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश का यह ऑफिस पिछले कई महीने से बंद था। इसी दौरान टीम मौके पर पहुंचकर कागजात को खंगालने में जुटी हुई है। मौके पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है। मनरेगा और अवैध खनन घोटाले में ईडी उनकी भूमिका की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम इसके पहले 25 मई को प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडिया का कछुआ बरामद हुआ था।

Show comments