कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर ED की छापेमारी

धनबाद: कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद सिंह के आवास पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ( ED ) ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार ED की टीम सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर फेज 03 स्थित प्रमोद सिंह के आवास पर पहुंची। ईडी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: CM सैनी ने 47 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

उल्लेखनीय है कि प्रमोद सिंह ने पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते करोड़ो का घोटाला किया था। बीते 04 जुलाई को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने धनबाद स्थित प्रमोद सिंह समेत पांच लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने प्रमोद सिंह के तीन वाहन समेत कई कागजातों को जब्त कर अपने साथ रांची ले गई थी।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments