बड़कागांव में जंगली खुखड़ी खाने से आठ लोग हुए बीमार

बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड के अंबेडकर मोहल्ला में जंगली खुखड़ी खाने से दो घर के आठ लोग बीमार हो गए । यह घटना गत 11:00 बजे रात्रि सोमवार की है। सात लोगों का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।जबकि एक को गंभीर हालत के कारण रांची की मेडिका मे रेफर कर दिया गया हैं । घायलों में से कपूर देवी (36 वर्ष) , वीरेंद्र राम (42 वर्ष), दौलती देवी( 55 वर्ष), बिंदिया कुमारी ( 54 वर्ष), रीमा कुमारी ( 24 वर्ष), अरविंद राम    ( 50 वर्ष ), नागिया देवी, ललिता देवी का नाम शामिल है। परिजनों ने बताया कि सोमवारी पूजा को लेकर बुढ़वा महादेव पहाड़ पूजा करने के लिए गए थे । द्वारपाल के पास सफेद एवं पीला कलर का खुखड़ी मिला उसी को तोड़कर घर में लाया गया था ।रात में सब्जी खाने के बाद आधा घंटा बाद परिवार के सदस्य बीमार पड़ने लगे। परिजनो ने बताया कि खुखड़ी खाने के बाद अचानक लोग कांपने लगे और बेहोश होने लगे। आनन फानन में इन घायलों को इलाज करने के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि गंभीर हालत को देखते हुए अरविंद राम उर्फ तीला राम को रांची के मेडिका में रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज चल रही है । बताया जाता है कि सभी घायल व्यक्ति खतरों से बाहर है। पड़ोसियो ने बताया कि खुखड़ी को देखकर कुछ लोगों ने सब्जी बनाने के लिए मना भी किया था। लेकिन वह साधारण खुखड़ी समझकर सब्जी बनाकर खा गए। लोगों के बीमार पड़ने से मोहल्ले के लोग चिंतित हैं।

Show comments