पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़

Chatra। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अनगड़ा गांव के पास पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ टीपीसी उग्रवादी (encounter tpc militant ) संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किये हैं।

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस जैसे ही गांव के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख आक्रमण गंझू समेत अन्य उग्रवादी हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले। उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें : –

Show comments