पारस अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

रांची। रांची के धुर्वा स्थित एचइसी सेक्टर-2 के पारस हॉस्पिटल में 14 वर्षीय लड़की माही की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण माही की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने दो लाख रूपये की मांगे। उनका कहना है कि पैसा नहीं देने की बात कहने पर अस्पताल प्रबंधन शव नहीं दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात माही निर्माणाधीन घर की सीढ़ी से फिसल कर गिर गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में दो दिन इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। हालांकि हंगामा बढ़ता देख पारस अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंप दिया। प्रबंधन की दलील थी कि मौत के तुरंत बाद परिजनों की ओर से शव की मांग की जाने लगी, जिससे मामला आत्महत्या का लग रहा था। इसी को लेकर परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच कहासुनी हुई। मौके पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया, उसके बाद शव सौंप दिया गया।

Show comments