फतेहाबाद: पीएम मोदी ने दुनियाभर में भारत का नाम चमकाने का किया काम: नायब सिंह

Fatehabad। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने शुक्रवार को सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। रतिया अनाज मण्डी में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दुनियाभर में भारत का नाम चमकाने का काम किया है। पीएम मोदी ने जनता से जो भी वायदे किए, उन सभी वायदों को पूरा कर जनता के विश्वास पर खरा उतरे है। आज किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। हर गरीब परिवार को गैस सिलैण्डर देने का काम किया गया है। हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर लागू किया गया है। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आयु दोगुनी और खर्च करने के लिए काम किया गया है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी योजनाओं को प्रदेश सरकार ने लोगों तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास बना कर दिए गए। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में एक भी परिवार ऐसा ना हो, जिसके सिर पर छत ना हो। उन्होंने कहा कि पहले किसी को गम्भीर बीमारी हो जाती तो वो इलाज नहीं करवा पाते थे। उनकी चिंता को भी इस डबल इंजन सरकार ने समझा, पीएम मोदी ने आयुष्मान और तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने चिरायु योजना लागू कर गरीबों को मुफ्त उपचार की सौगात दी। सीएम ने कहा कि आज 25 करोड़़ लोगों को गरीब रेखा से ऊपर उठाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

सीएम नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि आज किसान को चिंता नहीं। यदि फसल खराब होती है तो उनके खाते में मुआवजा आता है। मुझे बताया गया कि 2021 का मुआवजा टेक्निकल कारणों के कारण नहीं आया तो वो भी जल्द डलवाया जाएगा। किसानों की पैदावार को ज्यादा दाम पर सरकार खरीद रही है, योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जा रही है, जिससे किसान मजबूत हो रहा है। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भारत को 10 सालों में पीएम मोदी ने देश और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को बदल कर रख दिया।

Show comments