बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस दो में लगी भीषण आग, करोड़ों की क्षति

Bokaro:  बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस दो के टू डिस तीन में 29 जून की देर रात विस्फोट के बाद आग लग गई। आग की लपटें निकलते देख वहां कार्यरत कर्मचारी किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचाई। कर्मचारियों के बाहर निकलने से बड़ा हादसा होना टल गया। आग लगने से उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

आग लगने का वजह हॉट मेटल को लेंडल के सहारे कलस्टर में ले जाते वक्त अचानक रिसाव होना बताया गया है। आग लगने की सूचना पाकर बोकारो स्टील प्लांट के फायर ब्रिगेड कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग पांच घंटे के बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से बड़े पैमाने पर नुकसान का अनुमान है। हालांकि, जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन-किन सामानों को नुकसान पहुंचा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि क्रेन में लगे लेंडर हॉट मेटल को टुंडीश के जरिए कास्टर 2 तक ले जाने का काम किया जाता है। इसी दौरान हॉट मेटल लीक करने लगा, जिससे आग लग गई और वहां ब्लास्ट हो गया। आग प्लांट के बड़े हिस्से में फैल गई। बोकारो स्टील प्लांट के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणिकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉट मेटल ट्रांसफर के दौरान ब्लास्ट हुआ और उससे प्लांट में आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन करोड़ों रुपये की क्षति हुई है और उत्पादन भी बाधित हुआ है।

Show comments