मछली के इंसानों जैसे दांत देख मछुआरे का सिर चकाराया

नई दिल्ली। अमेरिका में एक मछुआरे को ऐसी अनोखी मछली  मिली, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस अजब-गजब मछली को देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है. मछली की फोटो काफी वायरल  हो रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है खास इस मछली में..

 

दरअसल, इस अजीब सी दिखने वाली मछली की तस्वीर Jennette’s Pier नाम के शख्स ने फेसबुक पर शेयर की है. इसके मुताबिक, नेथन मार्टिन नाम के मछुआरे को यह अजब मछली मिली है. इसका नाम Sheepshead मछली है.

 

 

मछली की अजीब फोटो  काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा. इस मछली के दांत इंसानों जैसे हैं. मछली अमेरिका के आउटर बैंक्स में पकड़ी गई है.

 

इस मछली को Sheepshead Fish बताया जा रहा है. इस मछली के सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि इंसानों की तरह मसूड़े भी हैं. मछली के ऊपर काली और सफेद धारियां बनी हुई हैं.

 

 

बताया जा रहा है कि इस Sheepshead मछली के दांत इसलिए ऐसे हैं क्योंकि यह मांसाहारी और शाकाहारी दोनों है. इसके आगे के दांत शिकार को तोड़ने के काम आते हैं.

 

मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूजर्स इस मछली की फोटो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इसे देखकर हैरान हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में अपलोड किए जाने के बाद से पोस्ट को सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है और बहुत सारे लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर अनोखी, दिलचस्प चीजें बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं. कई चीजों को तो देखकर तो अपनी आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही इस मछली को देखकर भी कई यूजर्स को हो रहा है.

Show comments