हत्या मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

Ranchi। नए विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित फेसर्स पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में राजा कुमार पासवान के हत्या मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार छात्रों में मौसम कुमार सिंह,अभिषेक कुमार, निपुण तिर्की, साहिल अंसारी और इरफान अंसारी शामिल है। इनके पास से मारपीट में इस्तेमाल किया गया दो बेल्ट और मृतक राजा कुमार पासवान का पहना गया शर्ट एवं जैकेट बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े: खूंटी में क्यों ध्वस्त हुआ भाजपा का किला!

छात्रों की पार्टी मेसरा ओपी क्षेत्र के बीआईटी पॉलिटेक्निक संस्थान में विगत दिनों हुई थी। ओपी प्रभारी संजीव ने रविवार को बताया कि गत 14 नवंबर को छात्रों के दो गुट में मारपीट हुई थी। इस दौरान मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई थी।

इसके बाद मृतक राजा कुमार पासवान के पिता चंदन कुमार पासवान के जरिये अपने पुत्र की मारपीट कर हत्या करने का अरोप लगाते हुए कॉलेज प्रबंधन और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में कुल पांच आरोपितों गिरफ्तार किया गया है।

Show comments