जरिया गढ़ में होगा पंच दिवसीय हरि कीर्तन सह भंडारा का आयोजन

खूँटी ‌(स्वदेश टुडे)। जिले के जरिया थाना क्षेत्र के जरिया गढ़ गांव में आगामी 6 अक्टूबर से अखण्ड हरि कीर्तन सह भण्डारा के पांच दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जायगा । जिसकी योजना बैठक महावीर मिश्रा की अगुवाई में बरगद बैठकी स्थान पर किया गया। इस बैठक में आगामी छह अक्टूबर को आरम्भ होने वाली पांच दिवसीय अनुष्ठान 10 अक्टूबर तक चलेगा। जिसको सफल बनाने के लिए बैठक कर योजना बनाई गई। इस दौरान साधक महावीर मिश्रा ने बताया कि इस पूजन और अनुष्ठान मुख्य आचार्य अम्बिका प्रसाद शर्मा के अगुवाई किया जाएगा। साथ ही इस शुभ आयोजन का आरम्भ कलश यात्रा सह ग्राम भ्रमण के साथ किया जाएगा। पंच दिवसीय आयोजन में भण्डारा का भी आयोजन रहेगा। सचिन पाढ़ी ने बताया कि अगली बैठक में सभी कार्यों को सफल बनाने के लिए कार्यभार और जिम्मा के लिए समिति विस्तार किया जायगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बाहर बाहर से साधक और दर्शनार्थी आएंगे। इसकी व्यवसाय के लिए भी जिम्मा दिया जाएगा। विदित हो कि जरिया गढ़ में श्री योग वेदान्त सेवा समिति पिछले तेरह वर्षों से ग्रामीणों के साथ मिलकर वार्षिक हरि कीर्तन करते आयी है।

इस बैठक में महावीर मिश्रा, सुरेंद्र प्रधान, रामा साहू, धनपति साहू, दीपक मुण्डा, नौका मुण्डा, रामचरण प्रजापति, राजेश दास अनिल मिश्रा , सचिनपाढ़ी, रवि मिश्रा आदि साधक भाई बहने बैठक में उपस्थित थे।

Show comments