विदेशी बच्चों ने गाया रामायण सीरियल का भजन? देखें वीडियो की सच्चाई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दो विदेशी बच्चे माइक हाथ में लिए एक मंच पर रामानंद सागर के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ का एक भजन गाते दिख रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि कैसे खूबसूरती से ये दोनों विदेशी लड़के रामायण का ये भजन प्रस्तुत कर रहे हैं. यही नहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों ही बच्चे हिंदी शब्दों का उच्चारण बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं.

स्वदेश टुडे ने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल में वीडियो ब्रिटेन के एक रियलिटी शो “ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट” का है. वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी गाना गा रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये रामायण का भजन दो विदेशी लड़कों ने गाया है. इन दोनों विदेशी लड़को में अद्भुत प्रतिभा है, रामायण भजन गा रहे दोनों ही बच्चों का हिंदी उच्चारण एकदम सही है, ये लड़के तालियों की गड़गड़ाहट के पात्र हैं.”

क्या है सच्चाई?

कीवर्ड्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें असली वीडियो ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर मिला. पूरा वीडियो देखने पर पता चला कि दोनों ही विदेशी बच्चे रामायण का भजन नहीं बल्कि एक अंग्रेजी गाना गा रहे हैं. इस कार्यक्रम में दोनों बच्चों ने अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट ट्विस्टा और फेथ एवंस  के एक अंग्रेजी गाने ‘होप‘ को अपने अंदाज़ में पेश किया था.

दरअसल, ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट ब्रिटेन का एक लोकप्रिय रियलिटी शो है. वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे ‘बार्स’ और ‘मेलोडी‘ नाम से मशहूर हैं. इनका असली नाम ‘Leondre Devries’ और ‘Charlie Lenehan’ है. इन दोनों ने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2014 में भाग लिया था.

वीडियो में जिस भजन को एडिट कर के डाला गया है वह निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के चर्चित सीरियल रामायण के एक एपिसोड से लिया गया है. रामायण के उस एपिसोड में लव-कुश अपने माता-पिता राम और सीता के सामने ये भजन प्रस्तुत करते हैं, जिसे कविता कृष्णमूर्ति, हेमलता और रवींद्र जैन ने गाया है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में दरअसल, सीरियल का ओरिजिनल ट्रैक ही बज रहा है, जिसे कोई भी संगीतप्रेमी आसानी से पकड़ सकता है.

पड़ताल से ये साफ़ है कि वायरल वीडियो को एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बदल कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

Show comments