स्वदेश संवाददाता
चौपारण। ग्राम पंचायत करमा में स्थानीय मुखिया देवंती देवी के सौजन्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मानोज कुमार यादव ने किया। मौके पर जीप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। पहला मुकाबला दर्जिचक बनाम करमा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दर्जिचक की टीम ने 1 – 0 से करमा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय व फुटबॉल किक मारमार पूर्व विधायक ने मैच का शुभारम्भ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है। राजदेव यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना कैरियर बनावे। मौके पर सियाराम सिंह, सतेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, पंकज यादव, कृष्णा यादव आदि। आयोजन को सफल बनाने में बाबूलाल तूरी, विजय भुईयां, अर्जुन साव, सोनू चंद्रवंशी, नरेश भुईयां, तालेश्वर यादव, कृष्ण रवि, रामभरोष भुईयां, मनोज कुमार, प्रदीप गुप्ता, आकाश यादव, नितिश केशरी, सिकेन्द्र चंद्रवंशी, कार्तिक चंद्रवंशी, रामू तूरी, गौतम गुप्ता श्यामलाल तूरी, राजेंद्र साव, लगवीर साहनी, गजाधर यादव, पंकज, डेगन, कृष्ण, बबन, मासूम, रितेश, वकील, अभिजीत, अरविंद, विकाश, दीपक कुमार, राजू कुमार, प्रिंस यादव, सूरज यादव, शनि यादव, पिंटू गुप्ता, राज ठाकुर, रामसागर यादव, राहुल गुप्ता, आयुष कुमार, नवीन यादव आदि ने महती भूमिका निभाई।
करमा में पूर्व विधायक ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
Show comments