एनटीपीसी की ओर से पुनर्वास परिवारों के बीच किया गया फ्रीज एवं पंखे का वितरण

स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स द्वारा सामुदायिक विकास के तहत ढेंगा स्थित आरएनआर कॉलोनी में 25 पुनर्वास परिवारों के बीच फ्रिज, पंखा, गैस चूल्हा एवं चाय सेट का वितरण किया गया। इसके लिए पुनर्वास कॉलोनी के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में वरीय प्रबंधक कमला राम रजक के संचालन में वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएनआर के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी ने कहा कि एनटीपीसी कोई निजी कंपनी नहीं है। यह भारत सरकार का उपक्रम है। इसलिए भारत सरकार के अधीन जो भी विस्थापितों के लिए लाभ सुनिश्चित किया गया है, उसके अतिरिक्त सामुदायिक विकास के तहत एनटीपीसी विस्थापितों को अधिक से अधिक लाभ देने का काम करती है। इसी कार्यक्रम के तहत विस्थापित के बाद पुनर्वास परिवारों यह लाभ दिया जा रहा है। पुनर्वास परिवारों को 1-1 सेट फ्रीज, गैस चूल्हा, चाय सेट एवं 2-2 सेट पंखा का वितरण किया गया। मौके पर महाप्रबंधक इंफ्रा नवीन कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक अजीत कुमार, संजीत कुमार सेनापति, राजकिशोर महतो, वरिष्ठ प्रबंधक संतोष कुमार महतो, कमला राम रजक, अभियंता ऋचा नंदा, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, लाभुक परिवार में सुनील कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, कुमारी सुमन सिंह, मनीषा सिंह, सतनारायण सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, मदन कुमार सिंह, अंशु कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार सिंह संजय कुमार, सोहन साव, राजू भुइयां, चौहन साव, सुरेंद्र कुमार, रामा सिंह, प्रमोद कुमार, प्रदीप महतो, कालेश्वर महतो, चैता महतो इत्यादि लोग शामिल थे।

Show comments