हरियाणा की शिक्षा में शामिल हो गतका,एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र

Yamunanagar: हरियाणवी गतका एसोसिएशन (Haryanvi Gatka Association) के पदाधिकारियों ने गतका खेल को प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gurjar) को उनके निवास पर मांग पत्र सौंपा।

इस मौके पर हरियाणवी गतका एसोसिएशन के महासचिव सुखचैन सिंह ने बताया कि हरियाणवी गतका एसोसिएशन राज्य में गतका खेल को प्रोत्साहन दे रही है और देश के सबसे पुराने राष्ट्रीय गतका खेल संगठन और भारतीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी एसोसिएशन को विश्व गतका फैडरेशन और एशिया गतका फैडरेशन से भी मान्यता मिली हुई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य की गतका टीमें हर वर्ष नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेती हैं, लेकिन पिछले सात वर्षों से हरियाणा विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 को पंचकूला में आयोजित चौथे खेलो इंडिया युवा खेलों में हरियाणा के आठ खिलाड़ियों ने चार पदक जीते थे। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त खालसा गतका एकादमी शाहबाद में चल रही है। उसके अलावा हरियाणा खेल विभाग द्वारा हरियाणवी गतका एसोसिएशन को दिए गए आठ गतका प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : –

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गतका खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालयों और उसके अंतर्गत आने वाले कालेजों में गतका खेल को शुरू कराया जाए ताकि इस बार हो रही अंतर्राज्यीय विश्वविद्यालय गतका प्रतियोगिता में गतका खिलाड़ी भाग ले सकें और हरियाणा के लिए अधिक पदक जीत सकें। इस मौके पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Show comments