गिरीडीह के गम्हारडीह गाँव में गड्ढे में मिली नवजात बच्ची

गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के गम्हारडीह गांव में रविवार की एक नवजात बच्ची मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि तिलैया गांव निवासी मनोज यादव ऱविवार को सुबह करीब आठ बजे अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान उसने गड्ढे में नवजात को किलकारी भरते देखा तो स्तम्भ रह गये। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण नवजात को देखने गड्ढे केआस पास एकत्र हो गए ।

ग्रामीणों ने बताया कि नवजात को कपड़े में लपेटकर गड्ढे में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की मौजूदगी में असगोनो गांव निवासी माला हाजरा की पत्नी लखिया देवी ने नवजात को उठाया और उसे ठंड से बचाने के लिए तुरन्त गरम कपड़े में लपेटा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना देवरी थाना को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अजय सोय मौके पर पहुंचे, पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने नवजात को देवरी सीएचसी में भर्ती कराया।कुछ लोग नवजात बेबी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपनाने की बात कही।

Show comments