प्रेमी के ठुकराने पर युवती ने की आत्महत्या

धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैंनिंग स्कूल के समीप धनबाद कोलकाता ग्रेंड कोड लाइन पर बुधवार की सुबह एक युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर भूली ओपी पुलिस और धनबाद जीआरपी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी गई है।

मृत युवती की पहचान वासेपुर मटकुरिया बस्ती निवासी कलाम अंसारी की बेटी सिमा परवीन (20) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृत युवती के पिता कलाम अंसारी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे से ही उनकी बेटी घर से गायब थी। इसके बाद सुबह रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली।

उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से पास के ही शोएब कुरैशी नामक एक युवक से उनकी बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कई बार उसका यौन शोषण भी किया। जब उनकी बेटी ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिससे उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गई। और उसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं मौके पर पहुंची भूली ओपी की पुलिस और जीआरपी पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।

Show comments