हमास ने क्रूरता की पार की सारी हदें! अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के बीच मच गई चीख पुकार, गुस्से से लाल हुए इजरायली

Jerusalem: हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) के बीच शनिवार से चल रहे भीषण युद्ध में दोनों ओर से मरने वालों की संख्या 3700 से अधिक हो गयी है। दोनों ओर जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। हमास पर इजरायल कहर बनकर टूट रहा है, लेकिन हमास की इजरायलियों पर बर्बरता काफी भयावह और दिल दहला देनेवाली है। आतंकियों की क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक 20 साल के इजरायली सैनिक के अंतिम संस्कार में रॉकेट से हमला कर दिया। यहां सैकड़ों इजरायली स्तुति सुन रहे थे, तभी हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

ये भी पढ़ें : –बाटला हाउस एनकाउंटर में बड़ा फैसला, पढ़ें आतंकी को लेकर कोर्ट ने क्या कहा

पता लगा कि गाजा पट्टी से रॉकेट छोड़े गये हैं इसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, उन्हें इजराइल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवा में ही नष्ट किया जा रहा था। कुछ अन्य पास की जगहों पर विस्फोट के साथ गिर रहे थे। शोक मनाने वाले लोग जमीन पर गिर पड़े और चुपचाप लेट गये। गिरने वाले मलबे से खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपने सिर पर हाथ रख लिया। हमास के खिलाफ जंग में सक्रिय दो इजरायली सैनिकों की 54 वर्षीय मां केली मेयर्स का कहना है : यह पूरी तरह से अकल्पनीय था। यह क्रूरता का अलग स्तर था।

इधर, अंतिम संस्कार के दौरान हमास आतंकियों के रॉकेट हमले की घटना से पूरे इजरायल में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोग हमास की क्रूरता की निंदा कर रहे हैं। करीब 10 मिलियन आबादी का देश इजरायल अपने 75 साल के इतिहास में सबसे घातक हमले का सामना कर रहा है। ऐसा कोई नहीं, जो डर, सदमे और दु:ख से अछूता नहीं है। यहां कई परिवारों ने अपनों को खो दिया। हमास आतंकियों द्वारा गोलियों से भूनने और महिलाओं से दरिंदगी की तमाम कहानियां सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं।

Show comments