भारत पहुंची हसीना, हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड किया विमान

ढ़ाका/नई दिल्ली: हिंसा की आग में झुलस रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंच गई हैं। हसीना का विमान सी-130 गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड किया। भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नज़र रखी है।
कोलकाता से ढाका के बीच सारी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसक प्रदर्शन के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। सोमवाऱ शाम को एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के हाल पर अपडेट दिया।

केंद्र जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे: ममता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments