पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

हेरोइन जब्त

Assam। जिले की पुलिस ने रविवार रात जिले के काकोपथार में एक पुलिस अभियान में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया और तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

जानकारी मिली है कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डिमापुर से काकोपथार की ओर ड्रग्स लाए जाने की सूचना के आधार पर तिनसुकिया पुलिस ने काकोपथार पुलिस के साथ मिलकर काकोपथार सैन्य छावनी के पास नाका चेकिंग की व्यवस्था की।

वहीं, स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या एएस 04 पी 7010 की ली गई तलाशी अभियान के दौरान छापेमारी टीम ने तीन ड्रग्स तस्कर के साथ 57 ड्रग्स भरे साबुनदानी में कुल 700 ग्राम ड्रग्स बरामद किया। आपूर्तिकर्ताओं की पहचान अबीदुल हक, मारुफ अहमद और सैफलू अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के घर करीमगंज जिले में हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्विफ्ट डिजायर के साथ एक ऑल्टो वाहन संख्या एएस 01बीवी 3092 भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है और बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये होगी।

Show comments