मुस्लिम बारातियों के जबरन नॉनवेज खिलाने पर हिंदू ड्राइवर ने नदी में कुदाई बस? जानें इस कहानी की असली सच्चाई

नई दिल्ली। एक बस हादसे की भयावह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक उफनती नदी में बस डूबी हुई दिखाई दे रही है और किनारे पर कुछ लोग बदहवास से खड़े हैं.

जांच में पाया गया कि ब्राह्मण बस ड्राइवर के नदी में बस कुदाने की पूरी कहानी मनगढ़ंत है. असलियत में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. वायरल तस्वीर में जिस बस दुर्घटना का नजारा दिख रहा है, वो भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुई थी.

पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि नेपाल में हुए एक हादसे की तस्वीर को सांप्रदायिक रंग देकर और भारत से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
Show comments