नागरिक अधिकार मंच के द्वारा 30 जून को मनाई जाएगी हुल दिवस।

बड़कागांव

बड़कागांव नागरिक अधिकार मंच के सौजन्य से 30 जून को जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में हुल दिवस बड़े धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में बड़कागांव एवं केरेडारी के सभी समाजसेवी बुद्धिजीवी नागरिकों, तथा तमाम सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता से शामिल होने के अपील की गई है।
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि के अलावा पौधारोपण और कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उक्त आशय की जानकारी नागरिक अधिकार मंच कर्णपुरा क्षेत्र के संयोजक लाकेंद ठाकुर के द्वारा दिया गया।

Show comments