पति ने तेज हथियार से पत्नी की गला काटकर की हत्या

कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत दूघीमाटी के समीप एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या तेज हथियार से गला काटकर कर दी। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिजनों के अनुसार सुनीता देवी (40 ) की हत्या उसके पति भीम पंडित ने बुधवार को घर में तेज हथियार से कर दी।

बताया जाता है कि पूर्णानगर निवासी भीम पंडित वर्तमान में दूधीमाटी कोल टैक्स के पास घर बना कर रहा था। यह भी बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच में अक्सर झगड़ा होते रहता था। वहीं विगत दिनों झगड़ा के बाद मृतका अपने मायके चली गई थी। बुधवार की सुबह वह ट्रेन से कोडरमा पहुंची और अपने घर गयी। वहां पति के साथ फिर झगड़ा होने के बाद पत्नी सुनीता की तेज हथियार से गला काट कर हत्या कर दी।

इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Show comments