Mumbai : बीसीसीआई(BCCI) और आईसीसी(ICC) ने मंगलवार को मुंबई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (icc cricket world cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा की। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवम्बर को फाइनल के साथ समाप्त होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन (Garden of Eden) और मुंबई के वानखेड़े (Wankhede) दो प्रतिष्ठित भारतीय क्रिकेट मैदान सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे जबकि फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है।
टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच से होगी। मेजबान भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा।
वहीं, भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच वनडे वर्ल्ड कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवम्बर को फाइनल खेला जाएगा।
आईसीसी ने वनडे विश्व कप से 100 दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आॅस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चेन्नई में करेगा। 12 मेजबान संघों को सोमवार को मुंबई बुलाया गया था जहां मंगलवार की आधिकारिक घोषणा से पहले उनसे विस्तार से जानकारी ली गई।
इस विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें:
क्वालीफायर में पूर्व चैंपियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज (Sri Lanka, West Indies) के अलावा नीदरलैंड (Netherlands), ओमान(oman), स्कॉटलैंड(Scotland), यूएई(UAE), अमेरिका(America) और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं। विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे