बिहार में तफरी करने निकले तो मिलेगा पुलिस का डंडा, बाईक पर अकेले और कार में 2 से अधिक न चलें

पटना। बिहार में कोरोना से को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। दो दिन में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। अब तक बिहार में कोरोना के 32 मरीज मिले हैं, जिनमें से 9 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक मरीज की मौत हो गई थी। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है।

शाम छह बजे के बाद घरों से तभी निकलें, जब मेडिकल इमरजेंसी हो। दवा लेनी हो, अस्पताल जाना हो। दिन में भी अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर निकलें। एक बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति ही जा सकता है। कार में भी दो से अधिक नहीं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस आपके साथ सख्ती से निपटेगी। बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस डंडे बरसा रही है और जुर्माना भी वसूल रही है। सोमवार को पटना में कुल 317 वाहनों से 4 लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 32 वाहनों को जब्त किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 660 वाहनों को जब्त करने के अलावा 17.14 लाख रुपए जुर्माना वसूले गए। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के मुताबिक 14 दिनों में 445 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 9,454 वाहन जब्त किए गए।

Show comments