डायग्नोस्टिक सेंटर में मारपीट मामले को लेकर आईएमए गंभीर, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

Jamshedpur: आम बगान साकची स्थित सार्इं स्कैन एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर प्रा. लिमिटेड में लोगों द्वारा जबरन घुसकर मारपीट एवं धमकी दिये जाने को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने हुए आईएमए के सचिव डॉ. सौरभ चौधरी, अध्यक्ष, झारखंड आईआरए डॉ. नीरज, डॉ. नीलम जैन, डॉ. दीपक, डॉ. सुष्मिता रेणु आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त घटना का हम कड़ा विरोध व्यक्त करते हैं एवं घटना में शामिल लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से अनुरोध करते हैं। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते महिला लिपिक गिरफ्तार

उक्त घटना की जानकारी देते हुए सार्इं स्कैन एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंध निदेशिका 84 वर्षीय डॉ. सुधा झिंगन ने कहा कि 23 जून को संध्या लगभग पांच बजे एक मरीज जिसका नाम आरफा बानो था उनका अल्ट्रासाउंड हमारे यहां हुआ था और उसका रिपोर्ट एकदम सही था। मरीज अरफा बानो को ओबेरियन टॉसन नामक बीमारी है, जो स्वयं से भी सुधर सकता है। किन्तु उसके परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। उन्होंने सेंटर को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जबरन प्रवेश करते हुए कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के साथ गाली-ग्लौज की और हंगामा करने लगे। साथ ही अल्ट्रासाउंड के लिए आये गर्भवती महिलाएं जो प्रतिक्षा कक्ष में बैंठी हुई थीं उनके साथ भी बदसलूकी की। और सेंटर को बंद कराने की धमकी देने लगे।

इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी ने सीआईएसएफ को सौंपी पकरी बरवाडीह परियोजना के सुरक्षा की जिम्मेदारी

उक्त रिपोर्ट के बारे में डॉ. सुधा झिंगन ने कहा कि हमारे यहां किसी भी तरह की जांच खासकर अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को काफी जांच परख कर ही तैयार की जाती है और उक्त दिन की सभी अल्ट्रासाउंड को रिकॉर्ड मशीन में सहेज कर रखा जाता है जिसे कोई भी जांच कर सकता है। पुन: उन्होंने प्रशासन से उक्त घटना में शामिल लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ताकि इस तरह की घटना दुबारा न केवल सार्इं स्कैन सेंटर बल्कि अन्य किसी भी सेंटरों में न दोहराई जा सके।

Show comments