इस अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति को बनाया बंधक

Niamey: अफ्रीकी देश नीजर में सैनिकों ने राष्ट्रीय टीवी पर तख्तापलट की घोषणा कर कहा कि राष्ट्रपति गार्ड के प्रमुख के साथ बातचीत रुकने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम (President Mohamed Bajoum) को उनकी पत्नी के साथ राजधानी नियामी में उनके आवास पर बंधक बना लिया गया है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम अफ्रीकी देश में राष्ट्रपति गार्ड के सैनिकों ने कथित तौर पर बुधवार को बजौम को उनके राष्ट्रपति महल में रोक दिया। टीवी घोषणा में कर्नल मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने अपने पीछे नौ अन्य वर्दीधारी सैनिकों के साथ कहा : हम, रक्षा और सुरक्षा बलों ने उस शासन को समाप्त करने का फैसला किया है जिसे आप जानते हैं।

ये भी पढ़ें : –

यह सुरक्षा में लगातार गिरावट और खराब आर्थिक और सामाजिक शासन के चलते करना पड़ा है। कर्नल मेजर अब्द्रमाने ने कहा कि सभी साझेदारों से हस्तक्षेप न करने के लिए कहा गया है। स्थिति ठीक होने तक हवाई सीमाएं बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का अगली सूचना तक कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिक नेशनल काउंसिल फॉर द सेफगार्ड आॅफ द होमलैंड (सीएनएसपी) के लिए काम कर रहे हैं। इस बीच, नीजर के राष्ट्रपति परिसर को फिलहाल सील कर दिया गया है।

Show comments