मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढ़ा, संकल्प जारी

रांची: झारखंड के जिलों, प्रखंडों में कार्यरत 5400 मनरेगा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गयी है। मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है।

जारी संकल्प के अनुसार ग्राम रोजगार सेवकों में पांच साल तक के अनुभव वाले के मानदेय में 7500 रुपये मासिक में 3500 रुपये, पांच से 10 साल तक के अनुभव वाले के मानदेय 8500 रुपये में 2500 रुपये तक की वृद्धि की गयी। यह सीमा दस साल से अधिक अनुभव वाले के लिए भी रखी गयी है।

रोजगार सेवकों को दो ही तरह के मानदेय अनुभव के आधार पर 11 हजार और 12 हजार रुपये मासिक रखा गया है।

लेखा सहायक व कंप्यूटर सहायक के मानदेय में भी चार हजार से अधिक की वृद्धि की गयी। कनीय अभियंताओं में भी 1500 रुपये के आसपास व सहायक अभियंताओं में 2800 रुपये तक बढ़ोतरी की गयी है। बीपीओ के पद में भी 3500 रुपये के आसपास बढ़ोतरी की गयी है।

इस संविदा राशि में नियत क्षेत्र भ्रमण भत्ता एवं मोबाइल रिचार्ज भत्ता भी शामिल किया गया है। सभी क्षेत्रीय मनरेगा कर्मियों के मासिक मानदेय का व्यय मनरेगा अंतर्गत केंद्रांश के रूप में मिले छह प्रतिशत प्रशासनिक मद से किया जायेगा। मनरेगा अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर संविदा के आधार पर कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मियों के मानदेय में संशोधन से संबंधित पूर्व में निर्गत सभी आदेश, संकल्प को संशोधित किया गया है।

Show comments