एशियन गेम्स में अब तक 5 मेडल भारत की झोली में

5 मेडल भारत की झोली में

Hangzhou। एशियाई खेलों में रविवार की सुबह भारत के लिये दोहरी खुशी लेकर आई। चीन के हांगजों में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत ने खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है। पहले ही दिन अबतक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पांच मेडल देश के झोली में डाल दिए हैं। साथ ही कई मेडल पक्के भी कर लिए हैं। तैराकी में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जो आज ही खेला जाएगा। भारत ने 3 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मेडल में मेजबान 11 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर है। चीन ने अब तक 11 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज जीते। दूसरे नंबर पर हॉन्ग-कॉन्ग 1 गोल्ड जीतकर है। भारत तीसरे स्थान पर है।

पहला मेडल: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे ने मिलकर 1886 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता।

दूसरा मेडल: पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग) में नाविक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

तीसरा मेडल: पुरुषों के कॉकलेस पेयर इवेंट में लेख राम और बाबू लाल यादव ने ब्रॉन्ज मेडल मेडल जीता।

चौथा मेडल: पुरुष कॉक्स 8 इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता।

पांचवा मेडल: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रमिता ने ब्रॉन्ज़ जीता।

महिला क्रिकेट: भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश की टीम 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हॉकी पुरुष: भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी अपना पहला मुकाबला खेल रही है, फिलहाल भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16-0 से आगे चल रही है।

Show comments