भारत ने तीसरी बार जीता महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

नई दिल्ली: महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर अपने खिताब का बचाव किया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार तो वहीं कुल तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। बिहार के राजगीर में खेली गई महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े: झारखंड में बढ़ रही है सर्दी, 7 दिनों में 5 डिग्री गिरा पारा

टीम ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए एकमात्र गोल 31वें मिनट में दीपिका ने दागा. यह टूर्नामेंट का उनका 11वां गोल रहा. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 गोल करने वाली खिलाड़ी भी रहीं।

यह भी पढ़े: दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

Show comments